Chhattisgarh

” स्वतंत्रता दिवस पर उत्कल समाज ने किया ध्वजारोहण”

शिव मंदिर वार्ड, भैरमदेव वार्ड एवं उत्कल समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

oplus_131072जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग व शिव मंदिर ,भैरमदेव वार्ड के वासियों ने आजादी के 79 वें वर्ष पर स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया । सर्वप्रथम मां भारती को नमन करते संस्था के संस्थापक सदस्य बामदेव मिश्रा एवं उत्कल समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष राजेश दास के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान पार्षद त्रिवेणी रंधारी , निर्मल पानीग्राही ,उत्कल समाज के सदस्यगण एवं वार्ड के बड़ी संख्या मे वार्ड वासी उपस्थित थे ।

 

उत्कल समाज के संस्थापक सदस्य बामदेव मिश्रा ने कहा यह बड़े हर्ष का विषय है कि समाज के द्वारा पहली मर्तबा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया  ।

 

वहीं उत्कल समाज के अध्यक्ष राजेश दास ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात उनकी इच्छा रही की आजादी के पर्व की खुशियां समाज एवं वार्ड के लोगों के बीच मनाया जाए, और इसी तारतम्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया ।

 

ध्वजारोहण के पश्चात लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदानों को स्मरण किया, बच्चों ने नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए,इस दौरान जलपान एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम भी किया गया ।