Chhattisgarh

आगामी त्योहारों को देखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए शांति समिति की हुई बैठक ….पुलिस का फ्लैग मार्च ..चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर..

 

रविन्द्र दास

 

जगदलपुर, inn24.. एक माह के भीतर रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राईडे और ईदुलफितर आदि प्रमुख त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर  चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा, अपर कलेक्टर  हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी  नंदकुमार चौबे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने कहा कि सामाजिक समरसता, सौहार्द्रता और भाईचारा बस्तर की विशेषता है। विविधता में एकता इसकी पहचान है। एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होने की परंपरा है तथा यह परंपरा आगे भी जारी रहे। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने के लिए एंबुलेंस संचालन का सुझाव भी दिया।
कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि त्यौहारों के दौरान खुशियां बढ़ें, इसके लिए सभी को आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ मिल-जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी रखी गई है तथा पूरा शहर 24 घंटे सातों दिन सुरक्षा कैमरों की निगरानी में है। उन्होंने सभी से शहर में शांति और भाईचारे के वातावरण को बनाए रखते हुए त्योहारों का आनंद लेने की अपील की। उन्होंने त्यौहारों में शोभायात्रा के दौरान शौर्य प्रदर्शन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने की अपील की, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि समाज के वरिष्ठ सदस्य अपने युवा साथियों का मार्गदर्शन करें, जिससे संपूर्ण शोभायात्रा का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए स्वयंसेवकों के सहयोग की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने शोभायात्रा के सुचारु संचालन के लिए निरंतर आगे बढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि किसी एक स्थान पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में अव्यवस्था की संभावना रहती है..

 

शहर में विभिन्न पर्वों के आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर  चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा के निर्देश पर बुधवार को जगदलपुर शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन के 100 सौ अधिक अधिकारी और जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चैक-चैराहों से होते हुए वापस कोतवाली पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *