AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveMUNGELITaza Khabar

आखिर क्यों राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र “जल जंगल जमीन” की लड़ाई लड़ने को है मजबूर, आदिवासी स्वाभिमान पैदल यात्रा निकाल कर रहे प्रदर्शन… देखें वीडियो

मुंगेली : जिले के अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र से आदिवासी बैगा जनजाति के द्वारा वन अधिकार पत्र,बिजली ,सड़क अन्य मांगो को ले कर एकता परिषद के माध्यम से आज लोरमी एस डी एम को मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे सुदूर वनांचल क्षेत्र सरसोहा, बिसौनी, मंजूरहा, बिजराकछार,के आदिवासी जनजाति द्वारा आदिवासी स्वाभिमान पैदल यात्रा निकाला गया

 

एकता परिषद छत्तीसगढ़ की इकाई जिला मुंगेली के द्वारा 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक आदिवासी सम्मान स्वाभिमान पदयात्रा प्रारम्भ हुआ है। दो दिवस आदिवासी पैदल चलकर ग्राम सरसोहा लोरमी में सम्पन्न होगी 4 अक्टूबर लोरमी के बाबाघाट से पदयात्रा सुबह 11:00 बजे आरंभ होकर जनपद के पास स्थित मानस मंच में दोपहर 12:00 बजे सार्वजनिक सभा के रूप में परिवर्तित होगी पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता है, जिसके माध्यम से स्वावलम्बन को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गांवों मे समुदाय के साथ संवाद भी स्थापित करना है, ताकि शांति, सदभावना एवं एकता अहिंसा के सिद्धांत को प्रसारित किया जा सके। स्वाभिमान पदयात्रा एटीआर के वनक्षेत्र वनग्राम सरसोहा,बिसौनी, मजूरहा, बिजराकछार, खुड़िया, कारीडोंगरी, घानाघाट, उराईकछार, डोगरिया, झझपुरी, रानिगांव से नगर के मानस मंच में सभा के रूप परिवर्तन होगी। इस दौरान 10 स्थानों ग्रामसभा एवं आखरी दिन नगर के मानस मंच में आमसभा करेंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *