जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अपनी हार सुनिश्चित मानकर ऊल-जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं विश्व के शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री मोदी को कवासी लखमा जैसे नेता मारने की बात कह रहे है,,
केदार कश्यप ने तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेसी ऐसा काम कर रहे,, जैसे सूरज को रौशनी
दिखाना…. आज विश्व के शक्तिशाली नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी नाम है , जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बजाया है, ऐसे शक्तिशाली नेता पर कवासी लखमा जैसे नेता टीका टिप्पणी कर रहे हैं,, , यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,, सभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और इस प्रकार अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं..प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ यह प्रमाण करती है कि अब कांग्रेस की हार सुनिश्चित है, कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है..