
बिग बॉस ओटीटी2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आकांक्षा पुरी और जद हदीद लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये किस एक टास्क के दौरान किया. ये चैलेंज अविनाश सचदेवा ने उन्हें दिया था. जिसके बाद आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक किस करते हैं. आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखते हैं, वहीं पूजा भट्ट उन्हें रोकती भी नजर आती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसे पसंद नहीं किया जा रहा है. आकांक्षा और जद को ट्रोल किया जा रहा है.
मालूम हो कि जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही शो में लाइमलाइट में हैं. जद ने आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग भी बयां की थी, जब आकांक्षा जेल के अंदर थीं. बता दें कि दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
जद के टच से आकांक्षा हुई थीं अनकंफर्टेबल
बता दें कि कुछ दिन पहले आकांक्षा और जद का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. जो काफी विवादों में रहा था. इस वीडियो में जद आकांक्षा को टच करते नजर आते हैं, जिससे आकांक्षा अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. आकांक्षा जद को पीछे हटाती हैं और कहती भी हैं कि ऐसा मत करो.
कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं है आकांक्षा
बता दें कि आकांक्षा इससे पहले कई बार विवादों में आ चुकी हैं. इससे पहले जब पारस बिग बॉस 13 के घर में थे, तब भी आकांक्षा खबरों में रही थीं. फिर जब उन्होंने शो मीका दी वोटी में हिस्सा लिया तब भी खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. अब एक बार फिर आकांक्षा विवादों में आ गई हैं.
बिग बॉस से 3 कंटेस्टेंट हुए बाहर
बिग बॉस ओटीटी 2 में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार 24 घंटे के अंदर शो से बाहर हो जाते हैं. इसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान पलक पुरसवानी को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं. फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी मिड वीक एलिमिनेशन में बाहर हो जाती हैं.