अव्यवस्थित रूप से मेन रोड पर खड़ी भारी वाहन पर की गई कार्यवाही धारा 283 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन भी किया गया जप्त, जिसके अंतर्गत थाना जांजगीर में 02, थाना चांपा में 01 वाहन पर की गई कार्यवाही।

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.04.23 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मैन रोड हथनेवरा चांपा रोड के पास ट्रेलर कमांक CG 12 S 6216 के चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर अव्यवस्थित रूप से गलत साईड में खड़ा किया था जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी, जिस पर चांपा में अप0क0 172/ 23 धारा 283 भादवि कायम कर ट्रेलर कमांक CG 12 S 6216 को जप्त कर आरोपी चालक मनोज साहू निवासी चिंदमुड़ा थाना सक्ति जिला सक्ति, को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार जांजगीर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मैन रोड खोखरा के पास वाहन कमांक CG 10 BL 8822 एवं नेशनल हाईवे बनारी के पास वाहन कमांक CG 10 BH 6426 के चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर अव्यवस्थित रूप से गलत साईड में खड़ा किया था, जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी, जिस पर जांजगीर में अप0क0 243/ 23 धारा 283 भादवि एवं अप0क0 244/ 23 धारा 283 भादवि कायम कर वाहन कमांक CG 10 BL 8822 को जप्त कर आरोपी चालक अखिलेश कुमार निवासी ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर जिला बिलासपुर एवं वाहन कमांक CG 10 BH 6426 को जप्त कर आरोपी चालक उमाशंकर यादव निवासी मस्तूरी बिलासपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *