अवैध शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपीगण (01) दुर्गेश राठौर उम्र 34 साल निवासी केरा रोड जांजगीर (02) राजकुमार गोड़ उम्र 40 साल निवासी कुटराबोड़ थाना पामगढ (03) कमल कुमार केंवट उम्र 20 साल निवासी इंदरा नगर पामगढ (04) बजरंग राठौर उम्र 35 साल निवासी दहकोनी थाना बलौदा आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब 123 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 35 पाव देशी प्लेन शराब आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा लगातार थाना / चौकी स्तर पर टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है* जिसमें आज दिनांक 29.08.23 को आरोपी (01) दुर्गेश राठौर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) राजकुमार गोड़ के कब्जे से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब (03) कमल कुमार केंवट के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब (04) बजरंग राठौर के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया है, तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर, नवागढ़, पामगढ़, बलौदा में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पटावी, उपनिरी मनोहर सिन्हा, सउनि रामप्रसाद बघेल, नीलमणी कुसुम, प्रआर गजाधर पाटनवार, आर अनुज खरे, शोभित अनन्त एवं महिला आर रचना शांतेय का सराहनीय योगदान रहा।