
अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी विजय बंजारे पिता माखनलाल बंजारे उम्र 52 वर्ष निवासी गढोला थाना जांजगीर को भेजा गया न्यायिक रिमांड में आरोपी के कब्जे से 33 पाव देशी प्लेन शराब जुमला 5.940 लीटर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की मुखबिर सूचना मिला की ग्राम कोटमीसुनार के पास एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है, जिसे रेड कार्यवाही कर किया गया मौके पर आरोपी विजय बंजारे पिता माखन लाल बंजारे उम्र 52 वर्ष निवासी गढोला को पकड़ा जिसके कब्जे से 33 पाव देसी प्लेन शराब कुल जुमला 5.940 लीटर शराब को मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 317/23 धारा 34(2)आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 13.06.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा प्रधान आरक्षक संतोष यादव आरक्षक विनोद राठौर अजय भानु का सराहनीय योगदान रहा।