अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 48 नग 180 एमएल वाली शीशी में भरा देशी प्लेन शराब कुल 08.640 लीटर शराब बरामद किया गया जप्त आरोपी उत्तम कुर्रे निवासी फरहदा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर अकलतरा -दिनांक 23.03.2023 को ग्राम मधुवा फरहदा के मध्य एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु अपने पास रखा जिसकी सूचना पर अकलतरा पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश दिया गया, जहाँ ग्राम फरहदा मधुवा के मध्य उत्तम कुर्रे मिला। तलाशी लेने पर उसके पास 48 नग 180 एमएल वाली शीशी में भरा देशी प्लेन शराब कुल 08.640 लीटर शराब बरामद किया गया।
आरोपी उत्तम कुर्रे उम्र 46 वर्ष निवासी फरहदा द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर उसके विरुध्द अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दिनांक 23.03.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, प्रआर. दोमनिक तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप एवं प्रदीप दुबे का योगदान रहा।