अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद आरोपी रमेन्द्र कुर्रे निवासी खिसोरा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया
जांजगीर चाम्पा – दिनांक 21.05.2023 को शराब भठ्ठी अकलतरा से एक व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी को महाराणा प्रताप चौक अकलतरा से तहसील रोड अकलतरा के बीच पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त पल्सर क्रमांक सीजी-11 एवाई-2879 बरामद किया गया। जिस पर आरोपी रमेन्द्र कुर्रे उम्र 40 वर्ष निवासी खिसोरा के विरुध्द अपराध क्रमांक 281/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 21.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि सियाराम यादव, आरक्षक विनोद राठौर, अजय भानू, शेषनारायण साहू का योगदान रहा।