अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी चढ़ा सारागांव पुलिस के हत्थे
आरोपी के कब्जे से 09 लीटर महुआ शराब किया गया बरामद साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त आरोपी दीपक कुमार धिरही निवासी कमरीद को दिनाँक 01.04.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम कमरीद निवासी दीपक कुमार धिरही उम्र 28 साल निवासी कमरीद थाना सारागांव अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु हथनेवरा चौक से ग्राम कमरीद तरफ अपने मोटर सायकल में आ रहा है। जिस पर तत्काल सारागांव पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी दीपक कुमार को ग्राम कमरीद अमरैया के पास मो.सा. हीरो सीडी डिलक्स क. सीजी 12 एबी 7886 के साथ पकड़कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 नग देशी प्लेन शराब रखकर बरामद कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
अवैध शराब परिवहन आरोपी दीपक कुमार घिरही पिता पिताम्बर घिरही उम्र 28 साल सा. कमरीद थाना सारागांव को दिनाँक 01.04.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव प्र.आर. मथुरा प्रसाद, प्र. आर. सहेत्तर पाटले, आर. मोनू थापा, आर. रामकुमार खैरवार एवं आर. लक्ष्मीनारायण कौशिक का सराहनीय योगदान रहा।