
अवैध शराब तस्करी पर कोण्डागांव पुलिस की कार्यवाही ।
स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार
स्कार्पियो वाहन से 750 नग पौवा अंग्रेजी शराब गोवा जप्त मात्रा 135 बल्क लीटर।
जप्त शराब की कीमत 97,500 रूपये।
अवैध रूप से ब्रिकी करने अंग्रेजी शराब का किया जा रहा था परिवहन।
नाम आरोपी- शुभम सरकार पिता रूप कुमार सरकार उम्र 30 वर्ष निवासी डीएनके
कालोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग०।
जप्त सामान 01. मध्यप्रदेश निर्मित अग्रेंजी शराब गोवा 750 नग पौवा कुल मात्रा 135
बल्क लीटर कुल किमती 97500/-रूपये।
02. स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 कीमती 1000000/रू.
03. मोटोरोला कंपनी का 01 नग मोबाईल कीमत करीबन 15000/-रू.
–00–
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी पर अकंुश लगाने एवं कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में कोण्डागांव पुलिस द्वारा अवैध अग्रंेजी शराब तस्करी पर कार्यवाही किया गया।
दिनांक 12.08.2025 के शाम को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 सफेद रंग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रख कर कमेला की ओर जाने वाली है कि सूचना पर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ग्राम बड़े कनेरा रोड की ओर रवाना होकर नाकेबंदी किया गया। उक्त वाहन के आते देखकर रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त वाहन का चालक द्वारा वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किया गया एवं गाड़ी को तेजी से चलाकर भागने लगा जिसे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 मे से ड्रायवर को सुरक्षित निकालकर उससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम सरकार पिता श्री रूप कुमार सरकार उम्र 30 वर्ष निवासी डीएनके कालोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ०ग० का होना बताया एवं उनके कब्जे से स्कॉर्पियो वाहन मे कार्टुन एवं बोरियों मे रखे 750 नग पौवा अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश निर्मित गोवा कुल मात्रा 135 बल्क लीटर कुल किमती 97500/-रूपये एवं स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4179 किमती 10,0000 रूपये, मोटोरोला कंपनी का 01 नग मोबाईल कीमत करीबन 15000/-रू. कुल जुमला 1112500 रूपये को जप्त किया गया एवं अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध दर्ज किया गया तथा आरोपी को चोट लगने से जिला अस्पताल कोण्डागॉव मे ईलाज कराये। बाद ईलाज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजी गई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाब सिंह टण्डन प्र०आर०, अजय बघेल, ऋतुराज सिंग आर० राजेश मनहर, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरजू सोरी, परमेश्वर साहू एवं थाना स्टाफ प्र०आर 255 सनित सोरी आर0 2045 विष्णु मरई का विशेष योगदान रहा है।