
अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
बोरपदर में तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी > 742 नग अवैध नशीली टेबलेट / कैप्सूल बरामद
जगदलपुरinn24उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो ग्राम बोरपदर पंचायत भवन के सामने अपने मोटर सायकल से एक सफेद रंग के झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम- किशोर बघेल निवासी जगदलपुर का होना बताया। जिसके अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई Alprazolam Tablets in 0.5mg Alprasafe, 10 पत्ता Pyeevon spas plus Tablets 325mg 09 पत्ता कुल 742 नग जुमला कीमती 3357 रूपये मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य एन०डी०पी०एस० एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में पारा 21-बी एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे से कुल 19 पत्ता, जुमला 742 नग, 01 मोटर सायकल, 01 नग मोबाईल व नगदी रकम को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
निरीक्षक अमित शुक्ला उपनिरी. अमित सिदार
सउनि सुधराम नेताम, लबोदर कश्यप
प्रआर.अनंत बघेल, नकुल कश्यपआरक्षक • युवराज सिंह ठाकुर, भीगुराम कश्यप, रवि सरदार, पीयुष सोनवानी, भुपेन्द्र नेताम