Chhattisgarh

अब पुनः इन स्टेशनों में ट्रेनों का होगा ठहराव , केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने 3 ट्रेनों के स्टॉपेज को किया बहाल

बिलासपुर, संसदीय क्षेत्र के कोटा विधानसभा की जनता को खुशियां के सौगात मिला । कोटा – बेलगहना – रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से ट्रेनो का ठहराव बंद था । अब वे ट्रेन अब नियमित रूप से रूकेगी। आज ट्रेनों के ठहराव के बहाली के अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह मैं इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हू क्योंकि इन रेलवे के स्टॉपेज क्षेत्र की जनता के लिए लाइफलाइन की तरह है। आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र की जनता के शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार ,व्यापार स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए रेल पर निर्भर हैं ।

3
1
2
previous arrow
next arrow

साहू ने कहा कि आने वाले एक साल में 20 हजार करोड़ की परियोजना छत्तीसगढ़ को मिलेगा । केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि रेलवे ने पुरी-ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का करगीरोड, बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर पैसेंजर का टेंगनमाड़ा और दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना रेलवे स्टेशन में स्टापेज के अवसर पर उपस्थित कोटा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान , जिला महामंत्री मोहित जायसवाल,अमृता प्रदीप कौशिक सहित क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *