
अब चोरों की नजर टमाटर पर, टमाटर चोरी की शिकायत लेकर थाने पंहुचा व्यवसायी
कोरबा – टमाटर ना हो तो सब्जी में स्वाद नहीं आता, आज हर रस वाली सब्जी टमाटर के बिना नहीं बन पाती। यही अहम सब्जी आज महंगी होने की वजह से गरीबों की थाली से दूर हो रही है। कुछ चोर भी इस टमाटर को पाने की लालसा में चोरी करने से बाज नहीं आ रहें हैं,टमाटर चोरी का यह ताजा मामला जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सामने आया है जहां एसईसीएल कालोनी के झोपड़ीपारा निवासी सब्जी व्यवसायी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटर को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कैलाश ने बताया कि टमाटर की बिक्री के लिए उसने 5 पेटी टमाटर खरीदा था। रात तक उसके घर पर टमाटर की पांचों पेटियां थी लेकिन सुबह देखने पर टमाटर एक पेटी की चोरी हो चुकी थी। कैलाश ने टमाटर चोरी होने की शिकायत चौकी में की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।सब्जी विक्रेता कैलाश का मानना है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही उसके घर से टमाटर की चोरी की होगी। इससे पहले भी इस तरह की घटना उसके साथ घट चुकी है लेकिन टमाटर सस्ती होने की वजह से उसने शिकायत नहीं की थी। बहरहाल देखना है कि पुलिस टमाटर चोर को कब तक पकड़ पाती है।