
अपर आयुक्त के रिश्तेदार द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप
अपर आयुक्त के रिश्तेदार द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप
बिलासपुर/ अपर आयुक्त राकेश जायसवाल की रिस्तेदार ललिता डेक्सेना द्वारा अवैधानिक रूप से गीतेश देवांगन की जमीन पर मकान का निर्माण किया जा रहा जिसका भूमि खसरा न. 44 / 10 रकबा 1200 वर्गफीट है गीतेश देवांगन ने मिडिया को बताया 2018 में अमीन मिश्रा से जमीन खरीद थी
विधिवत आमसूचना, सीमांकन एवं मौका नक्शा एवं हल्का पटवारी रिकार्ड को तसदीक कर दिनांक 15/01/2018 को विक्रेता अमीन मिश्रा पिता विनय कुमार मिश्रा से खरीदा गया था पश्चात विधिवत नामांतरण, डायवर्सन कराकर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया था
लगभग 10 कॉलम 4 फीट के आसपास खड़ा हो चुका है। इसी दौरान अचानक ललिता डिक्सना 4-5 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ आकर मेरे मकान निर्माण में लगे व्यक्तियों को धमकी चमकी देकर भगा दी तथा निर्माण सामाग्री को तितर-बितर करने लगी। जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना सरकंडा में किया गया था और व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 बिलासपुर के न्यायालय में व्यवहार बाद प्रस्तुत किया हूँ। जो वर्तमान में लंबित है साथ ही साथ न्यायालय तहसीलदार बिलासपुर, अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर एवं स्थगन हेतु आवेदन तृतीय अपर जिला न्यायाधीश बिलासपुर के न्यायालय में लंबित है
उसके बाद अपर आयुक्त निगम राकेश जायसवाल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जोन 07 के अतिक्रमण दस्ते को उक्त जमीन में निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगवा निर्माण सामग्रियों को जब्त करवाया गया था
कुछ दिन पहलेगीतेश देवांगन को पता चला जो निर्माण कार्य उसके द्वारा कराया जा रहा था उसमे रोक लगने के बाद उसी निर्माण कार्य के ऊपर जबरन आपराधिक व्यक्तियों ए राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर अधूरे निर्माण के ऊपर ललिता दिक़्शेना अपना निर्माण कार्य अवैधानिक रूप से रातदिन करा रहे है