अपने कुशल कार्य क्षमता से उग्र भीड़ को काबू करने वाले निरीक्षक रूपक शर्मा अब गृहमंत्री के जिले में देंगे सेवाएं


अपने कुशल कार्य क्षमता से उग्र भीड़ को काबू करने वाले निरीक्षक रूपक शर्मा अब गृहमंत्री के जिले में देंगे सेवाएं..

कोरबा – बीते दिन जिले के कुसमुंडा थाने में पदस्थ निरीक्षक रूपक शर्मा का कवर्धा जिले में तबादला हुआ और वे थाने से रिलीज भी हो गए। काफी समय से उनके तबादले की चर्चा थी। ऊंचे लंबे कद काठी के साथ – साथ उनका सरल व सहज व्यवहार लोगों की बड़ी से बड़ी उग्र भीड़ को काबू कर शांत करने में कुशल कार्य क्षमता को प्रदर्शित करती है, जिसका उदाहरण सर्वमंगला चौक, दर्री, कुसमुंडा सहित कई भूविस्थापीत ग्रामों में भी देखने को मिला है। शायद यही वजह है की उन्हें अब गृहमंत्री के जिले में बुलाया गया है। निरीक्षक श्री शर्मा ने कोरबा में कोतवाली, दर्री थाने के साथ साथ कुसमुंडा में अपनी सेवाएं दी। कुसमुंडा थाने में एक वर्ष से अधिक उनकी पोस्टिंग रही इस दौरान उनके नेतृत्व में कई अंधे कत्ल की गुत्थियां सुलझाई गई, चोरियों के खुलासे हुए, नशे संबंधी अपराधों ने अंकुश लगे। समय समय पर क्षेत्र में होने वाले अनेकों सामाजिक, धार्मिक अथवा प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने मंच के माध्यम से सायबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनसे बचने और सर्तक रहने अपील की। क्षेत्र के भूविस्थापितो और एसईसीएल प्रबंधन के मध्य बड़े बड़े मामलो में मध्यस्थता कर ग्रामीणों को रोजगार और प्रबंधन को जमीन मुहैया कराने में काफी सहयोग भरे कार्य भी उनके द्वारा किए गए। आज ग्राम जटराज में लगभग 16 हेक्टेयर की भूमि एसईसीएल कुसमुंडा ने अधिग्रहित की है,जहां से होने वाले कोयले के उत्पादन से देश दुनिया को बिजली मिलेगी। जिसमें शासन प्रशासन के साथ साथ उनका भी बड़ा योगदान रहा है। बात करें उनके सामाजिक कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने की की तो वे खास से लेकर आम तक में बिना भेदभाव के सीधे संवाद करना पसंद करते हैं, कोई भी उन्हें कॉल कर अपनी या आसपास की समस्या कह सकता है, जिसका वे उसी तत्परता और गंभीरता से समाधान भी करते है। कुसमुंडा क्षेत्र पूरे जिले में आंदोलन और सड़क में जाम की समस्या के लिए जाना जाता है,श्री शर्मा द्वारा इन दोनों ही समस्याओं को कम करने काफी प्रयास किए गए, चूंकि अधूरे ओवर ब्रिज निर्माण और सकरे पुल की वजह से यह भागोलिक समस्या रही है जिसका पूर्ण समाधान सीधे प्रशासन के हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं है। वहीं ग्रामीणों द्वारा होने वाले लगातार आंदोलनो के लिए प्रबंधन भी आगे बढ़कर सकारात्मक कार्य कर रही है। खैर अब जब श्री शर्मा का कवर्धा तबादला कर दिया गया तो निश्चित रूप से ये वहां की जनता के लिए सुखद और खुशखबरी ही है। पुलिस के रूप में वहां की जनता को एक बेहतर साथी मित्र मिलने वाला है। श्री शर्मा ने जिस तरह से कुसमुंडा थाना क्षेत्र में अपने मिलनसार व्यवहार और ईमानदारी के साथ कार्य किए है यह क्षेत्र की जनता भली भांति जानती है,कहीं ना कहीं उनके तबादले से यहां की जनता में निराशा है लेकिन यह तो नियम है,इसे स्वीकार करते हुए हैं हम भी अपने चैनल, अपने पाठकों और कुसमुंडा पत्रकार संघ की ओर से श्री शर्मा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। ओम गवेल…