अनुनय माडल कान्वेंट स्कूल सक्ती में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती जिला मुख्यालय सक्ती के अनुनय मॉडल कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने सहभागिता कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में डॉ. साहू ने कहा कि अनुनय मॉडल कॉन्वेंट स्कूल ने लगातार चार वर्षों से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है साथ सक्ती नगर की बेटी आस्था अग्रवाल को पायलट बनने एवं पतेरापाली खुर्द के होनहार युवा कमल किशोर साहू को दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समुद्र तैराकी में १० किलोमीटर तैराकी ४.३० घंटे को ३.२९ घंटे में पूरा कर शक्ति जिले का, समाज का, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया।
यह वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं की प्रतिभा, संस्कार एवं उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है।
कार्यक्रम में टॉपर एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक योगेश साहू ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित अतिथियों एवं पालकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि चेतन साहू एवं राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सत्येन्द्र नाथ सोनी, रामानुज राठौर, राम अवतार साहू, राजेंद्र साहू, सूरज देवांगन, योगेंद्र साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।





