जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) यूथ हॉस्टल एसोसिएशन गत दो वर्षों से पर्यटन के क्षेत्र में एक एडहाक यूनिट के रूप में कार्य कर रही थी। 2 वर्षों तक अनेक नियमों का पालन करते हुए बस्तर ने अच्छा कार्य किया आज इस एडहाक यूनिट को सभी क्षेत्र में नियमानुसार कार्य करने के कारण परमानेंट यूनिट में बदल दिया गया।
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन को परमानेंट यूनिट के रूप में अधिकृत मान्यता देने के लिए स्टेट सेक्रेटरी एवं नेशनल काउंसिल मेंबर के सुब्रमण्यम जॉइंट सेक्रेटरी स्टेट ब्रांच डॉक्टर सुबोध देवांगन एवं अध्यक्ष बिलासपुर कमांडर संदीप मुरारका ने इसकी जगदलपुर में अधिकृत तौर पर घोषणा की।
परमानेंट यूनिट के चेयरमैन के रूप में अनिल लुंकड़ ,प्रेसिडेंट शंकर लाल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट शिव रतन खत्री एवं विधु शेखर झा ,कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल सचिव के रूप में रेखा पारिया चुने गए।
परमानेंट यूनिट घोषणा करने के पूर्व बस्तर जिला में पर्यटन की अपार संभावना विषय पर विषय विशेषज्ञ के रूप में आईएफएस डीएफओ कांगेर वैली चूड़ामणि सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर जिला के साथ पूरे संभाग में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं अब यूथ हॉस्टल एसोसिएशन परमानेंट यूनिट के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है हम पर्यटन के क्षेत्र में नियमानुसार यथा संभव जो भी मदद हो सकेगी करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललित अग्रवाल ,कोटेश्वर नायडू, उमा गुप्ता, संदीप मांझी, अनिल दास, सुभाष श्रीवास्तव ,नरेश कुशवाहा ,रतन व्यास ,पूर्णिमा कड़ी यारी ,हेमा कश्यप ,स्मिता, पवन गुप्ता, भारत ,यश जिंदल, श्वेता मडावी ,बिंदु एवं कमांडर भक्ति मुरारका सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।
यूथ हॉस्टल संगठन के नियमित होने पर बस्तर जिला में पर्यटन के क्षेत्र में और बेहतर कार्य होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है। चेयरमैन अनिल लुंक्कड़ ने कहा कि अभी संगठन में सदस्यता अभियान चल रहा है इस दिशा में इच्छुक व्यक्ति किसी भी सदस्य से संपर्क कर अपनी इच्छा व्यक्त कर सकते हैं। निर्धारित प्रक्रिया कर सदस्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।