Chhattisgarh

अतिक्रमण पर निगम हुआ सख्त, शहीद पार्क चौपाटी में की गई जप्ती की कार्रवाई

 

जगदलपुर । शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण पर निगम हुआ सख्त, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार के निर्देश पर निगम अमले ने आज शहीद पार्क चौपाटी के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए उनकी टेबल कुर्सियों को जप्त किया है ।
राजस्व अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि अतिक्रमण पर निगम द्वारा मुनादी एवं व्यक्तिगत तौर पर अतिक्रमण न करने की दुकानदारों को हिदायत दी गई है । बावजूद दुकानदारों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है । जिसको लेकर निगम आयुक्त श्री प्रवीण कुमार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी । श्री यादव ने कहा कि नाली के ऊपर दुकानदार सामान ना रखें, अन्यथा उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी!

निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई निःसंदेह प्रशंसनीय है ,परंतु करवाई एक पक्षीय ना हो, यदि अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है, तो  शहर के प्रत्येक क्षेत्र में किया जाना चाहिए ! किसी एक क्षेत्र को छोड़कर बाकी पर इस प्रकार की कार्रवाई ? पक्षपात पूर्ण होगा ।शहर के मध्य कई ऐसे स्थल है जहां नाली के ऊपर लोग वर्षों से व्यापार कर रहे हैं ।

क्या ? निगम ऐसे दुकानदारों कार्रवाई कर सकेगा!

Related Articles