अड़भार- बंदोरा क्षेत्र में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय की आवश्यकता: नवधा -लालु वर्मा
जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर

सक्ती : ग्राम पंचायत बंदोरा के सरपंच नवधा -लालु वर्मा ने अड़भार- बंदोरा क्षेत्र में छात्र -छात्राओं के उच्च शिक्षा के अध्ययन हेतु अंचल में महाविद्यालय की स्थापना पर जोर दिया है। युवा सरपंच ने इस संबंध में अमत संदेश से बातचीत में बताया कि अड़भार बंदोरा क्षेत्र में बच्चों को हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आगे की पढ़ाई हेतु उच्च शिक्षा के बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। सरपंच नवधा लालू वर्मा ने बताया कि अंचल में महाविद्यालय नहीं होने से तथा स्थापित महाविद्यालय के दूर होने के चलते बच्चे कालेज की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उन्होने बताया कि अड़भार – बंदोरा क्षेत्र से सक्ती की दूरी 15 किमी है। जहां कालेज है वहीं पिहरीद व खरसिया जहां महाविद्यालय है वहां की दूरी भी 15-15 कि मी है । छात्र -छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु वहां तक का कठिन सफर तय करना पड़ता है। सरपंच नवधा -लालु वर्मा ने कहा वह इस मामले जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। विदित हो कि जिले में मां अष्टभुजी की नगरी के नाम से विख्यात अड़भार नगर जिसे नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है अब उप तहसील का दर्जा भी पा चुका है। निश्चय ही अड़भार- बंदोरा क्षेत्र खरसिया, पिहरीद- मालखरौदा व जेठा-सक्ती से दूर इसके केन्द्र में स्थित है। इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय पहुंचने तक बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में अगर इस क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना हो जाती है तो फिर क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में फिर अड़भार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 50 से अधिक गांवों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा तक पहुंच आसान हो जाएगी।