अजब गजब कोरबा कुसमुंडा फोर लेन सड़क – गढ्ढों में चल रही गाड़ियां, नई सड़क बनी पार्किंग का अड्डा…
सतपाल सिंह
अजब गजब कोरबा कुसमुंडा फोर लेन सड़क – गढ्ढों में चल रही गाड़ियां, नई सड़क बनी पार्किंग का अड्डा… लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=zL0sxT3eSfkP9Ix_
कोरबा – कुसमुंडा फोर लेन सड़क भले ही सालों साल में पूरा ना बने पर पर इस सड़क में अजब गजब होना कोई नई बात नही हैं। एक समय था की सड़क सकरी होने की वजह से लोगों के चलने के लिए जगह नहीं थी ,हमेशा जाम लगा रहता था,अब सड़क इतनी चौड़ी है की लोग सड़क पर ही चोबीस घंटे वाहन पार्किंग करते है, कई स्थानों पर तो महीनों से वाहन डेरा जमाए खड़े हुए हैं। हम बात कर रहें है इमली छापर चौक की यहां की, बदहाल सड़क की। आपको बता दें यहां तात्कालिक कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसईसीएल के अधिकारियों और फोर लेन सड़क निर्माण के ठेका कार्य की देख रेख कर रहे कर्मचारियों के साथ मिलकर इमली छापर के तमाम गढ्ढों को भरवाते हुए इमली छापर चौक से चर्च कॉम्प्लेक्स तक सीसी रोड का निर्माण करवाया था, जो आज दिवस को वाहन पार्किंग का अड्डा बन चुका है। जबकि यहां अगल बगल दोनों ओर की सड़क बेहद जर्जर और गढ्डों से भरी हुई है। पूरी की पूरी सीसी सड़क भारी व हल्के वाहनों से खचाखच भरी हुई है। वहीं इसके आगे कुचेना मोड तक की सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो चुका है, यहां सिर्फ कमर तोड़ गढ्ढे ही गढ्ढे है, जबकि यहां इन्ही गढ्डों को भरने लगभग 18 लाख रुपए का टेंडर भी जारी किए गया है। जो किस तरह से भरा जा रहा है वो गढ्ढे बता रहें हैं। इमली छापर चौक की तरह ही बरमपुर मोड पर बचा हुआ दो सौ मीटर का पेंच भी बेहद दुखदाई हो चुका है। जो पुल और सीएसईबी के दो राहु केतु समान खम्बो की वजह से अटका पड़ा है। बीते वर्ष २०२१ से कोरबा कुसमुंडा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है जो अब तक पूर्ण नही हुआ है,जिससे कुचेना मोड से इमली छापर चौक, बरमपुर चौक में आवाजाही में लोगों को बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ा रहा है।