Uncategorized

अच्छी खबर – बरमपुर मोड पर होगा डामरीकरण, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

अच्छी खबर – बरमपुर मोड पर होगा डामरीकरण, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

कोरबा – जिले की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित कोरबा कुसमुंडा फोर लेन के दिन फिरने वाले है, बचे हुए पेंच और गढ्डों पर कोरबा प्रशासन द्वारा सुध लिया जा रहा है । इसी कड़ी में बरमपुर मोड के पास बचे हुए लगभग 200 मीटर पेंच पर अस्थाई डामरीकरण होने वाला है। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस स्थान पर गढ्डों भर दिया गया है। अब यहां डामरीकरण का कार्य किया जाना हैं। चूंकि सिंगल मार्ग होने की वजह से डामरीकरण के कार्य में दिक्कत आ रही है, लगातार भारी वाहनों के आवाजाही की वजह से यहां डामरीकरण कार्य में दिक्कत आ रही है। जिसके लिए कुछ घंटे इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकना पड़ेगा। विभाग द्वारा इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही बरमपुर मोड पर डामरीकरण कर लिया जाएगा। जिसके बाद विकास नगर शिवमन्दिर चौक से कोरबा तक की सड़क पर लोग बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सकेंगे।आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत कुचेना मोड़ से इमली छापर चौक तक की सड़क बेहद जर्जर और गढ्डों से भरी हुई है, चौक पर ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से भी परेशानी है, हालांकि अब बरमपुर मोड डामरीकरण होने से इमली छापर चौक से कोरबा तक का सफर लोगों के लिए राहत भरा हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निकाय चुनाव के बाद बचे हुए फोर लेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्र,प्रदेश और जिले में भाजपा की सरकार, वार्डो में भी भाजपा को जिताएं – कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल….

सर्वसुविधा युक्त आवास

Related Articles

Back to top button