
जिस टाइगर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, जरा सोचिए अगर वो सामने आ जाये तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. आपने आज तक रिहायशी इलाकों में घुसते बाघ के कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें कई बार खूंखार शिकार इंसानों पर हमला बोलते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जाता है कि, लोगों से भरी गाड़ी के एक दम करीब आकर एक खूंखार टाइगर दहाड़ लगाने लगता है, जिसे देखकर गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.
Bhaiya, chalo chalo…ho gaya!!!? pic.twitter.com/E3oPegDwaF
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) July 15, 2023
जिस टाइगर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, जरा सोचिए अगर वो सामने आ जाये तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. आपने आज तक रिहायशी इलाकों में घुसते बाघ के कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें कई बार खूंखार शिकार इंसानों पर हमला बोलते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जाता है कि, लोगों से भरी गाड़ी के एक दम करीब आकर एक खूंखार टाइगर दहाड़ लगाने लगता है, जिसे देखकर गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.
वीडियो में डरी सहमी महिलाओं को ड्राइवर को बोलते सुना जा सकता है कि, ‘भैया जल्दी चलो… हो गया’. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो रही है. महज 30 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 728.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘भैया जल्दी चलो… हो गया.’ वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘निकले तो शेर देखने ही थे और जब शेर सामने आ गया तो.’