BILASPUR NEWS
अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा के पूर्व निःशुल्क माॅक टेस्टमाॅक टेस्ट 2 से, 34 आवेदक होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा के पूर्व निःशुल्क माॅक टेस्टमाॅक टेस्ट 2 से, 34 आवेदक होंगे शामिल
बिलासपर- भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाले लिखित परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इसकी तैयारी के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा आॅनलाइन माॅक टेस्ट का आयोजन 2 मार्च से किया जा रहा है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ने बताया कि इस माॅक टेस्ट के लिए 34 परीक्षार्थियों के आवेदन स्वीकृत हुए है। उल्लेखनीय है कि माॅक टेस्ट का आयोजन 2 मार्च से प्रत्येक शनिवार को शासकीय को-पाॅलीटेक्निक कोनी, शासकीय कन्या पाॅलीटेक्निक कोनी एवं माॅडल आईटीआई कोनी में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 7415820442, 9685647824, 8962989216 पर संपर्क कर सकते है।