Chhattisgarh

अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह का आयोजन लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बिलासपुर मे

बिलासपुर -अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी मानस प्रेमी एवं श्रोतागणों को सूचित किया जा रहा है कि प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी दिनांक 2 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह का आयोजन लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बिलासपुर में होने जा रहे हैं जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है गौरवशाली 41 वाँ वर्ष अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह, जिसमें प्रथम पुरस्कार 11,104 रु नगद व चैलेंज शील्ड , द्वितीय पुरस्कार 8100रु नगद व चैलेंज शील्ड, तृतीय पुरस्कार 5500 नगद व चैलेंज शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार 4100रु नगद व चैलेंज शील्ड शील्ड, पंचम पुरस्कार 3500 नगर व चैलेंज शील्ड एवं बाकी 15 मानस मंडलियों को 1000- 1000रु. सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । वही 10 कि. मी दूरी से आने आने मंडलियों को जिसमें 5 सदस्य हो उन्हें 401रु दिया जाएगा । वही सर्वश्रेष्ठ गायक को 11, 00 रु व 1 चांदी का सिक्का, सर्वश्रेष्ठ तबला वादक को 1, 001रु व और सर्वश्रेष्ठ टिकाकार को 1001रु प्रदान की जाएगा ।साथ ही प्रवचन का समय समिति द्वारा 2 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक आरक्षित किया गया है

अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह

अध्यक्ष, कमल कश्यप मो.7999851683

(सचिव) संतोष यादव शिक्षक

मो.9893690830

कोषाध्यक्ष हितेश देवांगन

मो. 7000311601

इन सभी से संपर्क किया जा सकता है

अखंड नवधा रामायण यज्ञ समारोह में आप सभी मानस मंडलीगण व श्रोतासमाज सादर आमंत्रित है