
अंबेडकर जयंती पर शासकीय सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ के मंच से सम्मानित हुए योम प्रकाश लहरे व उदय मधुकर
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी -कीर्तन चंद्रा व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा- परदेसी खुंटे रहीं उपस्थित
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती : भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के 134 वें जयंती के मौके पर सद्भावना भवन जैजैपुर में सतनामी शासकीय अधिकारी -कर्मचारी संघ जैजैपुर ने जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय आयोजन के मंच से आयोजकों ने जैजैपुर नगर व जनपद पंचायत क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों व पार्षदों का साल , पुष्पगुच्छ व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के तस्वीर भेंटकर सम्मान किया। इसी कार्यक्रम के मंच से आयोजकों ने अपनी सोच का दायरा बढ़ाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार योम प्रकाश लहरे, ब्यूरो प्रमुख हिन्दी दैनिक अमृत संदेश जिला सक्ती, उदय मधुकर आईएनएन-24 सक्ती संवाददाता, तथा जी. के. कुर्रे का भी साल श्रीफल , गुलदस्ता व ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब डा अंबेडकर की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी -कीर्तन चंद्रा , जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा, जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे, संरक्षक सतनामी समाज मनहरण मनहर, जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छग सतनामी समाज छोटे लाल भारद्वाज, प्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष जैजैपुर परदेशी खुंटे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भगवान दास किशोर, महासचिव (आईएसएसओ) अर्जुन बर्मन, टी.आर.बर्मन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, अन्नू पलांगे तथा उज्जैन लाल टंडन अध्यक्ष सतनामी शासकीय अधिकारी -कर्मचारी संघ जैजैपुर रहे। इधर इस सम्मान के लिए पत्रकार योम प्रकाश लहरे व उदय मधुकर ने सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ जैजैपुर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सुंदर आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी और ऐसे आयोजनों को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के लिए आवश्यक बताया। गौरतलब हो कि योम प्रकाश लहरे लंबे समय से हिन्दी दैनिक अमृत संदेश से जुड़कर पत्रकारिता कर रहे हैं वहीं वे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के मीडिया प्रभारी भी हैं। वहीं बात करें उदय मधुकर की तो उनकी पहचान पत्रकारिता के साथ -साथ जमीनीस्तर पर समाजिक कार्यकर्ता की रही है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अभ्यागतों द्वारा बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करने के साथ हुई। आयोजन को सफल बनाने में सतनामी शासकीय अधिकारी -कर्मचारी संघ जैजैपुर के अध्यक्ष उज्जैन लाल टंडन, सचिव छोटे लाल बंजारे, कोषाध्यक्ष कमलदास खुंटे,संस्थापक श्याम लाल सितारे, संयोजक बालक राम खुंटे, प्रवक्ता एकानंद रात्रे सहित संगठन के सभी सदस्यों का अहम् योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्याम लाल सितारे ने किया। आयोजन के संबंध में संगठन के संस्थापक श्याम लाल सितारे ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस कार्यक्रम के जरिए बाबा साहब के जीवन आदर्शो को जन-जन पहुंचाना है। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उज्जैन लाल टंडन ने कहा हमारी कोशिश ऐसे आयोजनों की जरिए समाज में संतों गुरूओं एवं महापुरुषों की समतामूलक विचारधारा को समाज में स्थापित करना है।