अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले के वरिष्ठ जनों का किया गया सम्मान विधायक शैलेंश पांडे ने लिया आशीर्वाद

बिलासपुर।अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिले के 1000 से अधिक वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने वरिष्ठ जनों के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया तथा पुष्पमाला शाल श्रीफल से उनका सम्मान भी किया । जिले के सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि वरिष्ठ जनों का अनुभव हमारी संपत्ति है।
श्री पांडेय ने कहा वरिष्ठ जन हमारी धरोहर हैं। । जरूरत इस बात की है कि वरिष्ठ जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए यही हमारा संकल्प होना चाहिए। विधायक शैलेश पांडे ने आज बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। अपने माता-पिता तुल्य बुजुर्गों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है
आज पंडित देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में आयोजित वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह में विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि उनके माता-पिता भी 90 तथा 84 वर्ष के हैं वे मुझसे दूर है लेकिन आज यहां बुजुर्गों के की सेवा करने उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे अपने माता-पिता की सेवा कर रहे हैं। राज्य शासन तो अपनी तरफ से बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाई है लेकिन बुजुर्गों को इलाज की दिक्कत होती है शारीरिक समस्या भी होती है हम इन्हें मदद करके पूर्ण का भागीदार बनना चाहिए आज विधायक शैलेश पांडे ने शहर के वरिष्ठ जन चंद्रप्रकाश देवरस, विद्या गोवर्धन, मोहन देव कुमार, किशोर भुरगी, प्रदीप अग्रवाल, अशोक ठाकरे, अरविंद दीक्षित ,अरविंद दिवाकर ,अनुराग वर्मा ,रमेश अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ जनों के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिए तथा उनका सम्मान भी किया। इस अवसर पर सदस्य पूजा खनूजा, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर एल्डरमैन भारत कश्यप ,भास्कर यादव, समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रद्धा मैथ्यू भी मौजूद थी। सहायक संचालक श्रद्धा मैथ्यू ने बताया कि जिले के 1000 वरिष्ठ जनों का सम्मान आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन्म दिवस पर किया जा रहा है । उन्होंने वरिष्ठ जनों के लिए राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर व गीत संगीत के कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोकासे ने किया तथा आभार प्रदर्शन एपी जगत ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *