अंतर्राज्यीय डामर चोर गिरोह के खिलाफ केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही
• अंतर्राज्यीय डामर चोर गिरोह के खिलाफ केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही
• एक अंतर्राज्यीय चोर हुआ गिरफ्तार
• एक डामर टैंकर एवं एक बलेनो कार हुआ जप्त

Also Read:- Creta की बैंड बजाने आ रही Mahindra XUV200 की जबरदस्त कार,दमदार इंजन और फीचर्स में जल्द होगी लॉन्च
थाना केशकाल क्षेत्र निवासी प्रार्थी यासीन मेमन ने दिनांक 08.12.2023 की रात्रि 03:00 बजे थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा हाट मिक्स प्लांट ग्राम कोहकामेटा तहसील केशकाल में स्थित है। मेरे फैक्ट्री के मुंशी मोहम्मद शकील की मदद से अंतर्राज्यीय डामर चोर गिरोह के द्वारा फैक्ट्री से डामर चोरी किया जा रहा है प्रार्थी कि रिपोर्ट के आधार पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया। मौके पर से अंतर्राज्यीय डामर चोर मोहम्मद इसराफील के कब्जे से एक डामर टैंकर एवं बलेनो कार जप्त किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद इसराफील निवासी रानीगंज उत्तरप्रदेश का होना बताया इनके द्वारा घुम घुम कर डामर प्लांटो में काम करने वाले कर्मचारीयो के साथ मिलकर डामर चोरी किया जाता था।
अंतर्राज्यीय डामर चोर गिरोह के खिलाफ केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Also Read:- New Tvs Apache RTR 160 4v 2023 : Bajaj Pulsar पे भारी पड़ने आ रही है tvs की ये बेस्ट लुकिंग बाइक देखे इसके लाजवाब फिचर्स और पावरफुल इंजन के बारे मे
उक्त डामर प्लांट का आरोपी मोहम्मद शकील निवासी हाट गांव जिला किशनगंज बिहार घटनास्थल से फरार हो गया है। मोहम्मद इसराफील को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केशकाल आनंद सोनी, उपनिरीक्षक शोभित राम साहू, सहायक उपनिरीक्षक निहार रंजन मंडल, कवंल सिंह शोरी, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, अजय बघेल की अहम भूमिका रही ।








































