Chhattisgarh

हिंदू राष्ट्र की मांग व् विभिन्न मुदो को लेकर शिवसेना शिंदे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव की अध्यक्षता में बेलतरा विधानसभा में बैठक आयोजित किया गया

31 अगस्त 2024 को शिवसेना शिंदे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव की अध्यक्षता में बेलतरा विधानसभा में हिंदू राष्ट्र की मांग एवं हिंदुत्व के मुद्दे के अलावा विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने नई नियुक्तियां प्रदान करने बैठक रखी गई थी। बैठक में माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार झा के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में हिंदू राष्ट्र की मांग एवं हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को धरना करना है जिसके तहत बिलासपुर जिले में 9 सितंबर को धरना करना है ।जिसमें प्रमुख मांग (1) हिंदू राष्ट्र की मांग ,देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।(2) देश में नागरिक संहिता( u c c) लागू किया जाए।(3) देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (C A A)2019 को पूरे देश में लागू किया जाए।(4) जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चों से ऊपर होने से उस परिवार का स्वास्थ्य स्कूल, राशन, गैस आदि में उनको सरकारी लाभ न दिया जाए इस आशय का कानून पारित किया जाए।(5) देश में हो रहे धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। धर्मांतरण प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख शहरी जिलों में भी धर्मांतरण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए ।(6)प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमान का घुसपैठ लगातार जारी है, उसे तत्काल रोका जाए ।(7) प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल चाहे वह मस्जिद हो या मंदिर हो या अन्य धार्मिक स्थल हो जहां ध्वनि यंत्र का उपयोग किया जाता है। उस ध्वनि यंत्र की मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार तय किया जाए । साथ ही धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो उसका दुरुपयोग देश की एकता एवं अखंडता के विरुद्ध होने पर उक्त स्थल की तालाबंदी के साथ राज साथ किया जाए। इस आशय का कानून पास किया जाए। (8) प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी को पूरी तरह से बंद किया जाए। एवं गौ हत्या करने वालों के ऊपर भारती दंड संहिता के धारा 302 अर्थात संशोधित अधिनियम भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार धारा 103 का मुकदमा दर्ज किया जाए। उक्त समस्त मुद्दों को लेकर 9 सितंबर को बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर संगठन का विस्तार कर नई नियुक्तियां प्रदान की गई । जिसमें शत्रुघ्न दीवार को जिला कार्यकारिणी सदस्य, लव बघेल बेलतरा विधानसभा प्रमुख, राजेश लस्कर, एवं बलदाऊ श्रीवास को विधानसभा उप प्रमुख, शिव शंकर साहू विधानसभा प्रचार प्रमुख, गजानंद साहू जोन प्रमुख, शैलेंद्र माथुर मदनपुर ग्राम प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है। जिसमें बेलतरा विधानसभा में सभी की नियुक्ति पर हर्ष व्याप्त है एवं धरना में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करने की बात कही है। आज के इस बैठक में श्री संतोष कौशल जिला वरिष्ठ सलाहकार, श्री जमुना कश्यप जिला वरिष्ठ कलाकार, नवीन यादव जिला प्रमुख, अशोक निषाद जिला उप प्रमुख, परदेसी साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, कमलेश गुप्ता बिलासपुर नगर उप प्रमुख, अनिल कौशिक एवं रमेश शर्मा वरिष्ठ शिव सैनिक, लव बघेल, शत्रुघ्न धीवर, प्रमोद धीवर, शिव शंकर साहू, शैलेंद्र कुमार, गजानंद साहू, कौशल साहू, गोपाल, बलदाऊ श्रीवास, रामेश्वर साहू, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, राहुल गोवाड़ा, देव अतुल सोनी आदि शिव सैनिक गढ़ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *