Janjgir Champa

हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी बिलहा नगरी के शयाम बाबा मंदिर में खाटूश्याम बाबा जी का जन्मदिन बड़ी धुमधाम से मनाया गया

हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी खाटूश्याम बाबा जी का जन्म दिन बिलहा नगरी के शयाम बाबा मंदिर अग्रसेन चौक के पास बड़ी धुमधाम से मनाया गया बिलहा नगर के शयाम बाबा मित्र मंडल व शयाम बाबा प्रेमी भकतो ने मिलकर इतना सुंदर मनमोहक बाबा जी का दरबार सजाया गया देव उठनी एकादशी के दिन शयाम निशाना यात्रा का भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया बारस दुवादस पर शयाम मंदिर परिसर पर बाबा जी कि जोत खीर चुरामा , छप्पन भोग लगाकर किया गया वही शाम आठ बजे से दादी मंदिर कन्या भवन में बाबा का जगराता का विशाल भव्य दरबार पंडाल सजा कर शयाम बाबा जी कि आरती के साथ शुरू वात कि गयी कलकत्ता, दिल्ली जबलपुर बिलासपुर से आये भजन गायको ने एक एक कर क ई पुराने नये गीतों के माध्यम से सभी भक्तों को अपने शयाम बाबा जी के आशीर्वाद से ढलती रात के 3 बजे तक नहीं उठने को विवश कर दिया चाहकर भी सभी भक्त दरबार से नहीं उठ पाय नाचते झुमते शयाम बाबा के भजनों में पुरी तरह समा गये साथ ही शयाम मित्र मंडल द्वारा नगर का विशाल भंडारा भी किया गया वही अग्रसेन चौक पर ढलती शाम रंग बिरंगी चाईनिज आतिशबाजी का भव्य कार्यक्रम भी रखा गया सभी दर्शक बड़ी संख्या में आंनद लिया सभी कार्यक्रम में शयाम मित्र मंडल के सदस्यों बडचडकर हिस्सा लेकर सफल बनाया

समानित सदस्य, नितिन बिंदल, नवीन बिंदल, अनुराग अग्रवाल, कानहा अग्रवाल, ओम अग्रवाल प्रियांष शर्मा, मृदुल अग्रवाल वैभव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, महेश शर्मा, प्रथम डोरिया, रोहित शर्मा, शंकर केडिया, कानहा शर्मा यश बिंदल सभी ने आपना तन मन धन से आयोजन को सफल बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *