हर दिन लाखों टन प्रदूषण रहित कोल डिस्पेच में सहायक साइलो बैंकर के निर्माता समानता कंपनी को जिले में कार्य करते हुए १८ वर्ष पूरे, ८ हजार से अधिक स्थानीय लोगों को मिला है रोजगार……

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिले में प्राकृतिक सम्पदा से सम्पन्न उर्जा का अकुट भंडार है, जिस वजह से जिले को उर्जा नगरी के नाम से भी जाना जाता है, कोरबा जिला उर्जा कि पूर्ति में पुरे देश में अपनी अगल पहचान रखता है। कोरबा जिले में SECL के अंतर्गत मुख्यतः तीन मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुण्डा और दीपका से कोयला उत्खनन एवं डिस्पैच का कार्य होता है। इन तीनों मेगा पोजेक्ट में कुल 12 साईलो निर्माण हुआ है। जिसमे 10 साईलो S. K. Samanta & Co. (P) Ltd द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। इस काम में मेसर्स S.K. Samanta & Co. (P) Ltd कंम्पनी इस जिले में पिछले 18 साल से कार्यरत है।

इन साइलो को बनाने समानता कंपनी के द्वारा उच्च कोटी, उत्तम गुणवत्ता और उत्कृष्ट उपकरण से कार्य किया गया है जो वर्तमान में भी कार्य कर रहा है। इन सभी कार्य के तहत लगभग आठ हजार से अधिक स्थानिय लोगों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी कार्य निर्धारित समय पर किया गया है। कम्पनी द्वारा बनाए गये CHP में कन्वेयर बेल्ट की सहायता से कोयला बैंकर में भरा जाता है एवं कन्वेयर बेल्ट की सहायता से साइलो में इकट्टा कर रेल वैगन में भरकर डिस्पेच किया जाता है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रदूषण मुक्त होती है।इसी कड़ी में बीते 24 जून 2023 को S.K. Samanta & Co. (P) Ltd कंम्पनी गेवरा क्षेत्र में FMC के अंतर्गत नवनिर्मीत रेल रेपीड लोड आउट (RRLOS) सीस्टम का उद्घाटन कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल जी IAS के द्वारा किया गया तथा इसी दिन कुसमुण्डा परियोजना में नव निर्मित मुख्य कार्यशाला परिसर का भी उद्घाटन किया गया। इसका निर्माण भी एस के समान्ता कम्पनी ने किया है। जिसमें SECL के सीएमडी डॉ. पी. एस. मिश्रा तथा श्री एस. के. पाल तकनिकी निर्देशक (संचालन) तकनिकी निर्देशक. ( योजना ) एवं अन्य निर्देशक के साथ गेवरा क्षेत्र के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।वित्त वर्ष 2022-23 में साइलो कि मदद से दोनो मेगा प्रोजेक्ट गेवरा कुसमुण्डा के लक्ष्य 52.5 मिलीयन टन एवं 42 मिलीयन टन कि उपलब्धी में साईलो की भूमिका अहम थी। इन सभी कार्यो में S.K. Samanta & Co. (P) Ltd का कार्य सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *