Crime
हत्या का LIVE VIDEO: दिनदहाड़े चाकू गोदकर छात्र का मर्डर, 5 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 6 से अधिक आरोपी छात्र को घेरकर मार रहे हैं। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
वारदात गढ़ अंतर्गत लालगांव किला के पास की है। मोहित साहू 18 वर्ष अपने एक दोस्त के साथ क्योटी किला घूमने आया था। इसी बीच 7 से 8 की संख्या में आए बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मार दिया था। पेट में गहरा जख्म लगने के कारण मोहित साहू ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मोहित टीआरएस कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।