
हत्या करने का प्रयास करने वाले 02 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी घटनाक कर फरार, पता तलाश जारी
बिलासपुर -: कोटा थाना अंतर्गत ह

मुख्य आरोपी घटनाकारित कर फरार, पता तलाश जारी
आरोपियों द्वारा मोटर सायकल HF deluxe CG 10 BG 8391 को पैरा डालकर किया आग के हवाले ।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01. मनोज कुमार कश्यप पिता टीकाराम कश्यप उम्र 42 साल साकिन धवईहा बेलपान थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)
02. हरिशंकर कश्यप पिता दुजराम कश्यप उम्र 46 साल साकिन धवईहा बेलपान थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग)
विवरण – दिनांक 15.04.2023 को ग्राम टांडा में कुर्मी समाज का बैठक रखा गया था, जिसमें ग्राम धवइहा बेलपान व अन्य आसपास के गांव वाले बैठक में आए थे। बैठक समाप्ति के बाद धवईहा के हरिशंकर कश्यप व उसके साथी गाली बकते हुए जा रहे थे, गाली गलौज सुनकर दीपक कौशिक द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपियों द्वारा दीपक कौशिक का कॉलर पकड़कर झूमा झटकी करने लगे, झूमा झटकी को देखकर अमृत कुमार श्रीवास, अमित कुमार श्रीवास के द्वारा बीच -बचाओ करने पर आरोपियों द्वारा आवेश में आकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया है। मारपीट से अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास के पसली, पीठ, हाथ एवं उंगली को गंभीर चोट लगा है। आरोपियों द्वारा अमृत कुमार श्रीवास की मोटरसाइकिल HF DELUXE CG 10 BG 8391 को पैरा डालकर आग जला दिए। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी मनोज कुमार, हरिशंकर कश्यप को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया जा रहा है तथा मामले के मुख्य आरोपी फरार है। पता तलाश जारी है।