
स्वर्गीय रमेश पासवान और विजय सिंह की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 को
कोरबा : कोरबा प्रेस क्लब के दिवंगत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार स्व. स्वर्गीय रमेश पासवान जी की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पिछले वर्ष दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय सिंह जी की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दोनों ही शिविर का आयोजन दिवंगत पत्रकारों के पुण्यतिथि 27 अप्रैल को प्रेस क्लब तिलक भवन में सुबह 10:00 बजे से किए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्राप्त रक्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को प्रदान किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से ही उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
पिछड़ों और मजदूरों की आवाज थे रमेश पासवान :
रमेश पासवान अंचल के काफी ख्यातिलब्ध पत्रकार थे। कई राष्ट्रीय संस्थानों में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। निधन से पहले वह ऊर्जाधानी के पिछड़े तबकों के साथ खड़े रहते थे। वे मजदूरों की आवाज बुलंद करने के लिए पहचान रखते थे। खासतौर पर औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूरों के मुद्दों को काफी प्रमुखता और मुकरता के साथ उठते रहे थे। जिसका लाभ पिछड़े हुए तबके के मजदूरों को कई बार मिला है। जिनके निधन के बाद कोरबा प्रेस क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर के माध्यम से कोरबा प्रेस क्लब का यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक तादाद में रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को प्रदान किया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर यह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। कोरबा प्रेस क्लब ने सभी सदस्यों के साथ ही आम जनों से भी अपील की है कि रक्तदान शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक तादात में रक्तदान करें.
अपराध जगत की खबरों के लिए पहचान रखते थे विजय सिंह :
विजय सिंह को अपराध जगत की खबरों के लिए पहचाना जाता था। निधन के पहले वह अपनी खबरों को लेकर काफी ख्याति रखते थे। खासतौर पर अपराध जगत की खबरों पर उनकी खास पकड़ थी। कई बार उन्होंने अपराध जगह से जुड़ी ऐसी खबरों को कवर किया। जिसने समाज में बदलाव लाया, पुलिसिंग में सुधार हुए और इस तरह के कई ऐसे कार्य हुए, जिससे समाज का भला हुआ। स्व. विजय सिंह स्मृति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस वर्ष भी 27 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में नि:शुल्क दवा की भी सुविधा होगी। शिविर में पहुंचे सभी लोगों को उनके जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया जाएगा।