WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
previous arrow
next arrow

स्वर्गीय तेजिंदर पाल सिंह एवं स्वर्गीय अविनाश उईके ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में लालबाग बना चैंपियन..

जगदलपुर inn24.फाइनल मैच में लालबाग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 24:2 ओवर मे 156 रन बना कर ऑल आऊट हो गई जिसमे सबसे अधिक 69 रन अभिषेक बनिक ने बनाए कुम्हारपारा की ओर से क़ासिम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमारपारा 99 रन बना कर ऑल आउट हो गए जिसमे शंकर बघेल ने 56 रन बनाए जिसमे लालबाग की ओर से शिवा सागर ने 4 विकेट झटके इस प्रकार लालबाग ने फाइनल मैच 57 रनो से जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार शंकर बघेल को दिया गया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का पुरुस्कार शंकर बघेल को दिया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरुस्कार शिवा सागर को दिया गया सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर हर्ष पांडेय को दिया गया फाइनल मैच का मैन आफ द मैच शिवा सागर को दिया गया सर्वश्रेष्ठ छेत्ररक्षण का पुरुस्कार कोसलेंद्र राठौर को दिया गया आज मुख्य अतिथि के रुप मे श्री आनंद मोहन मिश्र संतोष मिश्रा तजिंदर के चाचा हर्षदीप सिंह उर्फ हैपी एवम अक्कू की धर्म पत्नी श्री मति प्रीती तथा जिला क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर सिबो महंती राजू विश्वकर्मा शाहिद खान मनोज ठाकुर उपस्थित थे आज के अंपायर विवेक राय और सन्नी डेविड थे

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!