जगदलपुर – inn24( रविंद्र दास ) स्वच्छ आवाज म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा पुलिस लाइन जगदलपुर में भजन संध्या का आयोजन किया गया , इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं पुलिस महकमें के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ,
मंच संचालन प्राध्यापक राजीव निगम के द्वारा किया गया , इस अवसर पर ग्रुप के द्वारा माता के भजन गाए गए , दीपक श्रीवास्तव , कमलेश पात्रो , केदार ठाकुर , नीलू मलिक , मीनाक्षी सागर , वीरेंद्र बहुते , TI परपा दिलबाग सिंह , मनीष शर्मा , राकेश दास यशवर्धन , सृष्टि और पुष्टि सहित सभी कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी !♦इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भजन संध्या का भरपूर सपरिवार आनंद लिया और गायकों का उत्साहवर्धन किया !