24 दिसंबर को गेवरा खदान से प्रभावित ग्रामो के बेरोजगार युवाओ को दिलाने हेतु गेवरा प्रबंधन के खिलाफ ताला बंदी का ऐलान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व मे किया गया था जिस हेतु प्रबंधन के द्वारा 23 दिसंबर को त्रिपक्षिय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमे गेवरा विस्तार परियोजना मे नियोजित ठेका कंपनी, एसईसीएल प्रबंधन और जनप्रतिनिधी ग्रामवासियो के मध्य वार्ता हुई। वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया की ओवर बर्डन और कोयला उतखनन मे लगभग 3000 से ज्यादा ड्राइवर हेल्पर कार्य कर रहे है जिसमे खदान प्रभावित ग्रामो से 5 प्रतिशत लोग भी कार्यरत नही है जिसमे अजय जायसवाल ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा की शर्म की बात है की भू विस्थापित युवकों को रोजगार की लड़ाई लड़ना पड़ रहा है और बाहरी लोग आकर सीधे रोजगार प्राप्त कर रहे है जिस पर प्रबंधन को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है।जिसमे प्रबंधन के द्वारा भू विस्थापितो के रोजगार हेतु भू राजस्व विभाग के नेतृत्व मे कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमे अब कोई भी कंपनी सीधी भर्ती नही करेगी भू विस्थापितों का आवेदन पहले कमेटी के द्वारा लिया जाएगा जिसे सत्यापित कर कम्पनियो मे नियोजित किया जाएगा कोई भी कपनी सीधे भर्ती नही करेगी। और साथ ही यह निर्णय लिया गया की खदान प्रभावित उक्त ग्रामो से युवाओं को एक सप्ताह के भीतर 40 ड्राइवर और 15 हेल्पर को रोजगार देने पर सहमति बनी उसके पश्चात जनवरी फ़रवरी मार्च तक आगामी भर्ती मे 70 प्रतिशत स्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार मिलेगा। अगर प्रबंधन वादाखिलाफ़ी करती है जो अब तक करते आ रही है तो पुनः गेवरा जीएम कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा।
Related Articles
कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित तहसील, परिवहन, जिला शिक्षा कार्यालय, अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
January 22, 2025
नगरीय निकाय एवं त्रि- स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
January 22, 2025
आशीष भार्गव ने कांग्रेस पार्टी से की दावेदारी, गेवरा बस्ती वार्ड 26 से चुनाव लड़ने की जताई मंशा.
January 22, 2025
भाजपा: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा नगर पालिक निगम के चुनाव हेतु प्रभारी मंत्री नियुक्त
January 21, 2025
नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन लिए नाम निर्देशन की कार्यवाही हेतु स्थान निर्धारित
January 21, 2025
कलेक्टर के निर्देशन में कमिश्नर ने ली प्रेस वार्ता निष्पक्ष, पारदर्शी और शांति पूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकताः कमिश्नर
January 21, 2025
Leave a Reply
Check Also
Close