स्टैफी ने लिया है चैलेंज ,, अब बस्तर के बच्चें दिखाएंगे अपना जौहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स स्पर्धाओं में..

जगदलपुर inn24 24 (रविंद्र दास )बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम में बस्तर के बच्चों को एथलेटिक्स में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के प्रयास में निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है स्थानीय प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका “स्टेफी”।
स्टेफी से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने एथलेटिक्स के हुनर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह 800 मीटर नेशनल एथलेटिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट है एवं 18 नेशनल खेलों में पदक प्राप्त कि है, आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वह एथलेटिक्स जगत में उड़न परी कहे जाने वाले पीटी उषा के अकादमी केरल में 10 वर्षों तक ट्रेनिंग की हुई है, जिससे उन्हें इस एथलेटिक्स में अच्छा खासा तजुर्बा प्राप्त है जो की इस हुनर को वह बस्तर के बच्चों को एथलेटिक्स जगत में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।

*

स्टेफी का कहना है बस्तर के बच्चों में बहुत जोश, जज्बा एवं अच्छा खासा एनर्जी है अगर इन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एथलेटिक्स जगत में बस्तर छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम रोशन करने के लिए कुछ चीज की जरूरत है तो उचित मार्गदर्शन की एवं सही ट्रेनिंग की इसलिए मैं इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रही हूं। उन्होंने खेल युवा कल्याण विभाग के बस्तर संभाग सहायक संचालक राजेंद्र डेकाटे का तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेल के दिशा में बहुत से अच्छे-अच्छे ग्राउंड बस्तर संभाग को दिए हैं जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं*।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *