
स्टैफी ने लिया है चैलेंज ,, अब बस्तर के बच्चें दिखाएंगे अपना जौहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स स्पर्धाओं में..
जगदलपुर inn24 24 (रविंद्र दास )बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम में बस्तर के बच्चों को एथलेटिक्स में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के प्रयास में निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है स्थानीय प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका “स्टेफी”।
स्टेफी से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने एथलेटिक्स के हुनर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह 800 मीटर नेशनल एथलेटिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट है एवं 18 नेशनल खेलों में पदक प्राप्त कि है, आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वह एथलेटिक्स जगत में उड़न परी कहे जाने वाले पीटी उषा के अकादमी केरल में 10 वर्षों तक ट्रेनिंग की हुई है, जिससे उन्हें इस एथलेटिक्स में अच्छा खासा तजुर्बा प्राप्त है जो की इस हुनर को वह बस्तर के बच्चों को एथलेटिक्स जगत में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।
*