Bilaspur News

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ विधानसभा में सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों में आक्रोश 21 मार्च करेंगे विधानसभा घेराव l

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ विधानसभा में सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों में आक्रोश 21 मार्च करेंगे विधानसभा घेराव l

12 वर्षों से स्कूलों में सेवा देने वाले कर्मचारी को 2800 रुपए मानदेय l

21मार्च को ट्रेलर जून माह से 65 -65 विधायकों की सहमति,समर्थन पत्र को लेकर करेंगे पिक्चर रिलीज, पिक्चर फ्लॉप होने पर देंगे इस्तीफा l

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से सफाई कर्मचारी कार्यरत हैंl
कार्य के एवज में ₹2000 से ₹2400 प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाता हैl
पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करते हुए नियमितीकरण करने का वादा कांग्रेस पार्टी के द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कहा गया था l
परंतु कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हो पाई है l
6 मार्च के बजट में केवल ₹300 बढ़ाए जाने पर संघ ने सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त किया गया है l
साथ ही विधायक डॉ रेणु जोगी जी के द्वारा विधानसभा में कलेक्टर दर पर श्रमिक के रूप में वेतन कब से प्रदान किया जाएगा l
सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम के द्वारा निश्चित समय नहीं बताएं जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है इसलिए
21 मार्च को प्रांतीय आह्वान पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा कराए जाने को लेकर नया रायपुर तूता स्थित धरना स्थल पर हड़ताल प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली निकालकर विधानसभा घेराव करेंगे l
विधानसभा सत्र के दौरान संघ की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर घोषणा नहीं किए जाने पर l
जून माह से स्कूल सफाई कर्मचारी छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 60 से 65 विधायकों का सहमति, समर्थन पत्र को लेकर पदयात्रा करते हुए रायपुर पहुंचेंगे l
मांगे पूरी नहीं होने पर सभी जिलों से सहमति लेकर सरकार को सौंपेंगे इस्तीफा पत्र lइसकी जानकारी हमें
प्रदीप वर्मा मीडिया प्रभारी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने दिया तथा विजेन्द्र सिकरवार और सदस्यों का सहयोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button