
स्कूल चौक कापन में कट्टानुमा हथियार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार नैला पुलिस की कार्यवाही
आरोपी धरम लाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड न 12 भांठा पारा कापन चौकी नैला आरोपी से एक नग लोहे का धारदार कट्टा नुमा हथियार बरामद आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर चाम्पा – दिनांक 23.07.2023 को मुखबिर सूचना मिला की स्कूल चौक कापन में एक व्यक्ति हाथ में कट्टानुमा हथियार रखा है, लहराह रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल नैला पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो आरोपी *धरमलाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड न 12 भांठापारा कापन चौकी नैला* अपने हाथ में एक नग *लोहे का धारदार कट्टा नुमा हथियार रख कर लहराते हुए रास्ते पर आने जाने वाले लोगो को भयाक्रांत करते हुए पाए जाने* पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के आधिपत्य से एक नग *लोहे का धारदार कट्टा नुमा हथियार बरामद* किया गया।
आरोपी घरम लाल के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गजालाल चंद्राकर, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आर राजेश कश्यप एवम चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।