Chhattisgarh

स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने प्रेरणा महिला मंडल ने स्कूल में 4 पंखे का दिया सहयोग

सतपाल सिंह

स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने प्रेरणा महिला मंडल ने स्कूल में 4 पंखे का दिया सहयोग..

कोरबा – प्रेरणा महिला मंडल नाम से ही पता चल जाता है कि ये वह महिला मंडल है जो दूसरों को प्रेरणा देती है l विगत 4 सालों से प्रेरणा महिला मंडल समाजसेवी कार्य एव जनकाल्यनकारी कार्य करती चली आ रही है l इसी कड़ी में आज बुधवार को प्रेरणा महिला मंडल द्वारा गेवरा बस्ती कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 4 नग छत पंखे का वितरण किया गया। प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि स्कूल मे छत पंखे की ज़रूरत है तो उन्होंने तुरंत ही अपने और अपने सदस्यों द्वारा सहयोग राशी एकत्रित कर छत पंखा स्कूल मे वितरण करवाया गया l जिसमें प्रेरणा महिला मंडल के पद्धिकारी अध्यक्ष उमा सोनी , सचिव तुलेश्वरी साहु , कोषाअध्यक्ष मंजु यादव ,संगठन प्रभारी मनजीत कौर , सहकोषा दुर्गा सिंह, सहसचिव स्वेता प्रामाणिक, उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, माधुरी नारायण, लवली कौर, निशा शर्मा, अनीता, साहु, मंजु सोनी, किरन साहु , लिसा कौर, कविता रंजन,लक्ष्मी वैष्णव, सुमन देवग़न, मोना मिश्रा, सरोज विष्कर्मा ,निभा विस्वास, नेहा तिवारी, सरला तिवारी, आरती , ज्योति सिंह, संगीता यादव, प्रेमलता, रूप सिंह,हेमा शर्मा , कविता रंजन ,ऋतु, संगीता, अमिता, मीरा उपस्थित रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *