AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सुलह और न्याय का संगम लोक अदालत ने दिलाया 1 करोड़ के ऊपर का मुआवजा

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

श्री प्रशांत कुमार शिवहरे पीठासीन अधिकारी प्रथम मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय में निस्पादन प्रकरण खीकबाई कुर्रे बनाम शिवराम समवेता वगैरह दावा प्रकरण क्रमांक 19/23 अधिनिर्णय दिनांक 13/9/24 में नेशनल लोक अदालत 14/12/24 में चोलामंडल जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा अवार्ड की राशि एक करोड़ 10 लाख में उभय पक्ष के बीच राजीनामा हेतु सहमति बनी जिस मामले का त्वरित निराकरण किया गया, शक्ति न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में इतनी बड़ी राशि का त्वरित निराकरण कर इतिहास बनाया। जिससे लोकअदालत के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा है। पक्षकार के द्वारा न्यायालय लोक अदालत में त्वरित एवं शीघ्र निराकरण किया जाने के संबंध में आभार व्यक्त किया गया।

आवेदिका के पति स्व. मनमोहन लाल कुर्रे 16वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बास्तानार जिला बस्तर में आरक्षक पद पर तैनात थे जिनकी दुर्घटना होने से मृत्यु होने पर आवेदिका के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सही समय पर क्षतिपूर्ति में मय ब्याज राशि आवेदिका को सही समय पर प्रदान होने पर उनके बालक बालिकाओं का भविष्य बनाने हेतु उक्त रकम उत्तरोत्तर प्रभावित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *