सुरक्षा विभाग दीपका और सीआईएसएफ ने फिर से खदान में पकड़ा डीजल चोर
शेत मसीह की खबर
सुरक्षा विभाग दीपका और सीआईएसएफ ने फिर से खदान में पकड़ा डीजल चोर…
इस बार जेम्को कंपनी के हैं डीजल चोर, बार बार निजी कंपनियों के कर्मचारी ही दे रहे चोरी को अंजाम…
कोरबा – जिले के दीपका खदान में एक बार फिर से सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सतर्कता से डीजल चोर पकड़े गए हैं । हैरत की बात ये है की इस बार भी डीजल चोरी में निजी कंपनियों के ठेका कर्मचारियों का नाम सामने आया है। दीपका एस ई सी एल के सुरक्षा निरीक्षक मो. असलम ने अपने लिखित शिकायत में जानकारी दी की 24 तारीख की मध्यरात्रि सी आई एस एफ प्रधान आरक्षक काशीनाथ ने सी आई एस एफ स्टाफ के मदद से लगभग 110 लीटर डीजल के साथ जय प्रकाश , संजय कुमार और सुमित कुमार को पकड़ा । सूचना मिलने पर पहुंच कर डीजल फिलिंग स्टाफ से जांच करवाने पर डंपर क्रमांक 1866 से 110 लीटर डीजल कम पाया गया । जिसके बाद सुरक्षा निरीक्षक ने सुरक्षा विभाग एवम सी आई एस एफ के साथ चोरों को दीपका पुलिस को सौंप दिया।
बड़ी मछली कौन ? कौन देगा जवाब ?
खदान क्षेत्रों में एक बार फिर से डीजल चोरों के पकड़ाने से तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं । आशंका है की खदानों में डीजल चोरों की और उनके सरगनाओं की प्रतिद्वंदिता के कारण डीजल चोर पकड़े जा रहे हैं । वरना पुलिस तो अभी तक न उन निजी कंपनी से पूछताछ कर पाई है जिनमे ये डीजल चोर कार्यरत हैं और न ही चोरी का डीजल खरीदने और उसका व्यापार करने वालों तक पहुंच पाई है । प्यादों पर कार्यवाही करके पुलिस भी केवल खाना पूर्ति कब तक करती रहेगी ये देखने का विषय रहेगा ।