Chhattisgarh

सी एम एच ओ बस्तर का औचक निरीक्षण जारी,”

जगदलपुर – जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सही क्रियान्वयन और कसावट लाने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक द्वारा आज पीएचसी कुमरावंड पीएचसी तितिरगांव पीएससी कचनार और सीएचसी बकावंड का औचक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम पीएचसी कुमरावड में सेक्टर प्रभारी और नोडल अधिकारी (आईडीएसपी) डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में उपस्थिति पंजी की जांच की गई और सभी कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने और सर्वप्रथम उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने की हिदायत दी गई पीएचसी kumrawand में प्रभारी RMA में रीना जोगी के साथ आयुष चिकित्सक डॉक्टर श्रीमती धुर्वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे। इसके पश्चात पीएससी तितिरगांव का निरीक्षण करते हुए कार्य में आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए गए पीएससी में पदस्थ RMA सविता देवांगन के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे इसके पश्चात सीएचसी बकावंड के अधीन पीएससी कचनार का निरीक्षण सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक द्वारा किया गया वहां पर डॉक्टर मैत्री DIO द्वारा वैक्सीन रूम की जांच टीकों के रखरखाव की जानकारी ली गई। नेत्र रोग के प्रगति की जानकारी लेने पर नेत्र सहायक अधिकारी का मेडिकल कॉलेज में संलग्न होना बताया गया और पीएससी में पदस्थ दोनों ही RMA ट्रेनिंग में बकावंड जाना बताया गया निरीक्षण में अंतिम पड़ाव में सीएमएचओ सीएससी बकावंड पहुंचे ।जहां पर “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” कार्यक्रम का 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का प्रशिक्षण जारी था प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी कुष्ठ रोग डॉक्टर विरेंद्र ठाकुर द्वारा बकावंड ब्लॉक से लगे उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए सूक्ष्मता से सर्वेक्षण पूर्ण करने की बात बताई गई डॉक्टर मैत्री द्वारा मलेरिया, टीबी, वयोवृद्ध जन से संबंधित रोगों की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में बीएमओ डॉक्टर हरीश मरकाम बीपीएम संतोष सिंह ,bteo ,सभी RMA सभी सुपरवाइजर और RHO मेल फीमेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *