सीनियर मेकेनिक, डंफर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, क्रेन ऑपरेटर, फिटर, फोरमेन,ओवरमैन सहित कुल ३१ SECL कर्मी हुए सेवा निवृत,कुसमुंडा प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं…….. विकास नगर पार्षद कार्यालय में भी भव्य आयोजन….

 

ढोल,नगाड़ा, रैली,स्वागत देंखे वीडियो…

कोरबा – आज ३० जून को जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र से ३१ वरिष्ठ एसईसीएल कर्मी सेवा निवृत हो गए। इस अवसर पर एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा अपने सभी ३१ वरिष्ठ कर्मचारियों के इस पल को यादगार बनाने विदाई समारोह का आयोजन आदर्श नगर स्थित सीनियर रिक्रिएशन क्लब में किया गया। जहां प्रोजेक्ट कार्मिक प्रबंधन की उपस्थिति में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को शाल,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके उजव्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों के साथ उनके परिजन व मित्रजन भी उपस्थित रहें। आज सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के नाम – अरुण लहरें, अवधेश कुमार,भगतराम, बुधाई प्रसाद कुमार, छत्रपति नायक, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार गवेल, देवेंद्र सिंह, धन साईं गौड़, दिनेश कुमार, दुर्गा प्रसाद गवेल, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, गजेंद्र पटेल, गोकुल, हरदीप सिंह, ईबरार हुसैन, कमलकांत पांडे, लखन दास, लक्ष्मी चंद गुप्ता, प्रसन्ना कुमार, प्रेमलाल लहरे, आर के पसीने, राज लल्लन पांडे, राजेंद्र कुमार कश्यप, राजकुमार राठौर, रामदत्त, रामनारायण सिंह, रामेश्वर लाल साहू ,शैलेश कुमार साहू, विशाल सिंह और विश्वजीत मुखर्जी हैं। पार्षद कार्यालय में हुआ स्वागत- वहीं विकास नगर कुसमुंडा पार्षद कार्यालय में सेवानिवृत हुए इबरार हुसैन और हरदीप सिंह का भव्य स्वागत किया। सेवा निवृत होने के पश्चात इन दोनो कर्मियों के परिचित एवम परिजनों ने शिवमन्दिर चौक से ढोल नगाड़ा बजाने वालों के पीछे दर्जनों चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ चलते हुए वार्ड ५९ पार्षद कार्यालय पंहुचे। जहां सैकड़ों लोगो द्वारा दोनो कर्मियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर दोनों कर्मियों का फूल माला पहनाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। वार्ड ५८ पार्षद बसंत चंद्रा, वार्ड ६४ पार्षद पवन गुप्ता, सुरजीत सिंह हैप्पी, शैलेंद्र कुमार शैलू, ओमेंद्र तोमर, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह मल्लू, मयंक पांडेय, अनुज सिंह, श्रवण तिवारी, गुफरान अहमद, नीरज पांडेय, अशफाक अली,ऋतुराज, जीतू, मन्नू, सूरज, कमलेश सिंह,सतपाल सिंह जस्सू, राकेश देवांगन, अन्नू यादव,उपेंद्र सिंह,लाल बाबू, अंकित बोकर्डे, अन्नू यादव, एजाज, जसपाल,अशित राउत, राहुल रैकवार, प्रवेश,संदीप,अंकित सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों द्वारा सभी आगुंतको का आभार व्यक्त करते हुए रिटायर्ड हुए कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *