सिविल लाईन पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का विक्रय करने वाली महिला को किया गिरफ्तार
सिविल लाईन 27/08/2024 के प्रातः 07:50 बजे जरिये मुखबीर से सूचना मिला है कि मिनीबस्ती जरहाभाठा में एक महिला, ऐमन कोसले एक सफेद रंग का प्लास्टिक पन्नी में नशीली दवा एवं नशीली गोली बिक्री कर रही है, तथा अन्य ग्राहक की तलाश कर रही है, कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में उक्त महिला के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर आरोपियॉ के कब्जे से (1) नशीली एम्पुल BUPRENORPHINE injection IP 0.3mg/ml कुल 23 एम्पुल
Nirazepam 05 पत्ता प्रत्येक में 20 गोली 20X5-100 नग व 03 छोटा पत्ता प्रत्येक में 10 नग गोली 10X3-30 कुल 130 नग गोली,
Alprazolam Tablets L.P. 0.5mg 07 पत्ता प्रत्येक में 75 गोली 75X7= 525 नग एवं बिकी रकम नगदी 1250 रूपये को बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपिया ऐमन कोसले निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा का कृत्य धारा 21, 22 NDPS ACT का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
तथा आरोपिया सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा फ़रार है
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उक्त त्वरित कार्यवाही पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम की प्रशंसा की है।