सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सायबर अपराध के 05 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार आरेापी नागपूर महाराष्ट्र का रहने वाला है।  आरोपी प्रार्थिया का दूर का रिश्ते निकला।

छत्तीसगढ़
 राजनांदगांव सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सायबर अपराध के 05 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
 आरेापी नागपूर महाराष्ट्र का रहने वाला है।
 आरोपी प्रार्थिया का दूर का रिश्ते निकला।

दिनांक 02.11.22 को प्रार्थिया उम्र 27 साल द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.06.2022 को 12ः40 बजे से 14ः30 बजे के मध्य आरोपी राजेन्द्र उचके पिता देवराम उचके उम्र 49 साल निवासी नगर पालिका पानी टंकी के पास किल्ला रोड महल थाना कोतवाली नागपूर महाराष्ट्र के द्वारा इसकी मोबाईल नंबर पर मरठी भाषा में अश्लील मैसेज स्वयं के आवाज का आडियो स्वयं का अश्लील विडियो भेजा गया प्रार्थिया द्वारा इसका विरोध की तो आरोपी नागपूर का बहुत बडा अधिकारी हुॅ किसी को बताओगी तो जान से मार दुॅगा कि धमकी दिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगाॅव में अपराध क्रं 921/22 धारा 509 -ख,506-बी भादवि 67 आई टी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री अभिषेक मीना, के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दौरान विवेचना के आरोपी की पतासाजी हेतू आरोपी के पतासाजी हेतू मुखबीर लगाया गया है। मुखबीर की सूचना पर पता साजी हेतू नागपूर महाराष्ट्र टीम रवाना किया गया जो आज दिनांक 13.04.2023 को उप निरी0 अजीत सिंह राजपूत द्वारा आरोपी को नागपूर से लेकर आया आरोपी से पूछताछ कर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हासिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी0 भोला सिंह राजपूत ,उप निरी0 अजीत सिंह राजपूत उप निरी0 इन्दिरा वैष्णव आरक्षक रामखिलावन सिन्हा एंव सायबर सेल राजनांदगाॅव से आरक्षक मनीष मानिकपुरी एवं मनोज खुंटे की सहरानीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *