जगदलपुर- inn24 (रविंद्र दास)श्री पूज्य सिंधी पंचायत के मार्गदर्शन में सिंधी नवयुवक मन्डल सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच फ्लड नाईट मैच पहली बार करवा रहे ,सिंधी समाज अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी अपने शहर में सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट आयोजन पहली बार सिंधी नवयुवक मन्डल द्वारा करवाया जा रहा, सिंधी समाज सदस्यों ने बहुत ही जोश के साथ सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के लिए अपना नामांकन करवाए इस तरह से 10 क्रिकेट टीम तैयार की गई, इन सभी सिंधी क्रिकेट टीम के नाम हम अपने ईष्ठ देव एवं पूज्य सन्तो के नाम से बनाए है. सिंधी नवयुवक मन्डल अध्यक्ष शिवम बसन्तवानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच फ्लड नाईड हाथा मैदान में 11 मई से खेला जाएगा, इस सिंधी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 10 टीमों में 14-14 खिलाड़ी होंगे सभी खिलाड़ी जर्सी में मैदान पर उतरेंगे, पहली बार सिंधी समाज मे करवाए जा रहे क्रिकेट मैच के लिए उम्र 16 से लेकर 60 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभागियों को लिया गया है इस महत्वपूर्ण आयोजन सिंधी क्रिकेट टूर्नामेंट में विशाल दुल्हानी, यश मेठानी, मयंक नत्थानी, गौरव लालवानी, करन बजाज, गोपाल तीर्थानी की मुख्य भूमिका है. सिंधी नवयुवक मंडल के गौरव लालवानी ने बताया सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में टीम ओनर एवं टीम के नाम इस प्रकार है सन्त हिरदाराम किंग्स, सन्त कंवरराम वारियर्स, साई युधिष्ठिर लाल जेंट्स, साई कृष्णदास टाइटंस, साई सहेरा वाले रिसेर्स, साई साधराम साहिब किंग्स 11, शहीद हेमू कालाणी रॉयल्स, साई झूलेलाल सेना, साई लालदास चैलेंजर्स, स्वामी लीलाशाह ग्रुप. SPL क्रिकेट के टीम ऑनर्स को निजी होटल में आमंत्रित कर सभी 10 टीमों के लिए ऑक्शन में 14-14 खिलाड़ियों को लिया गया. इस महत्वपूर्ण क्रिकेट खिलाड़ी ऑक्शन में सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, विशाल दुल्हानी, सुरेश मेठानी, किशोर मनवानी, बसन्त मेघानी, राजेश दुल्हानी, डुला लछ्वानी, संतोष बसरानी, शिवम बसन्तवानी की उपस्थिति रही.