Chhattisgarh

साहस और जस्बे को मिला सम्मान, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने डायल 112 की टीम को कोरबा एसपी ने किया पुरस्कृत

सतपाल सिंह की खबर

साहस और जस्बे को मिला सम्मान, बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने डायल 112 की टीम को कोरबा एसपी ने किया पुरस्कृत..

कोरबा – अपनी जान की परवाह किए बिना घुप्प अंधेरे में भीषण जल सैलाब के बीच फसें दो ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले डायल ११२ की टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आपको बता दें थाना बांगो अंतर्गत ग्राम अधरौटी में सोनू मरावी उम्र 19 वर्ष निवास करता है। वह अपने साथी प्रकाश कुमार के साथ ग्राम परला साप्ताहिक बाजार गया था। जहां दोनों दोस्त देर शाम तक खरीदारी करते रहे। इसके बाद वे गांव की ओर लौट रहे थे। नवनिर्मित पुल के रास्ते तान नदी को पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। उन्हें बाढ़ में फंसे देखकर दूसरे छोर में मौजूद ग्रामीणों ने डॉयल 112 को सूचना दी गई। रायपुर स्थित कंट्रोल रूप से इवेंट मिलते ही डॉयल 112 के बांगों कोबरा वन में तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम एवं चालक नीरज पाण्डेय के साथ मौके पर जा पहुंचे। आरक्षक व चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना ग्रामीणों को बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले नदी के दोनों छोर में ग्रामीणों की मदद से रस्सी बांध दिया। इसके बाद वे नदी में उतर गये। उन्होंने एक-एक कर नाबालिक और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। बाढ़ में फंसे व्यक्तिों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।

अधिकारी/कर्मचारी का नाम व पदनाम – 01 आरक्षक क्र. 618 रामसिंह श्याम,थाना बांगों – 250/- रू. (दो सौ पचास रूपये) 02 – एबीपी चालक नीरज पाण्डेय, थाना बांगो – 250/- रू. (दो सौ पचास रूपये)

लिंक पर जाकर देखें बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के रेस्क्यू की वीडियो…. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=w9_9UANVPXVROWHI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *